जयपुर, 28 जनवरी (हि.स.)। पुलिस महानिदेशक कारागार राजस्थान अशोक राठौड़ ने राजस्थान कारागार मुख्यालय में शालीनता की मिसाल पेश की। राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाने के अवसर पर जेल एवं आरएसी की टुकड़ियों द्वारा सलामी परेड प्रस्तुत की गई, वहीं कारागार के बंदी बैण्ड ने जन गण मन राष्ट्रीय गान की मधुर स्वर-लहरियों से वातावरण को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया। इस अवसर की सबसे महत्वपूर्ण और प्रेरक झलक तब देखने को मिली, जब राठौड़ ने कारागार के बंदी बैण्ड के बैण्ड मास्टर से स्वयं आगे बढ़कर हाथ मिलाया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। एक डीजीपी स्तर के अधिकारी द्वारा ऐसा मानवीय और सम्मानजनक व्यवहार देखकर बंदियों में विशेष प्रसन्नता और उत्साह देखने को मिला। यह क्षण पद की गरिमा के साथ-साथ संवेदनशील नेतृत्व का सशक्त उदाहरण बना।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश
