पानीपत, 28 जनवरी (हि.स.)। पानीपत भाजपा के जिला सचिव रविंद्र रावल को गलत गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट ने पार्टी से निकाल दिया है। पानीपत जिलाध्यक्ष दुष्यंत भट्ट ने पत्र जारी करते हुए उन्हें पार्टी से बर्खास्त के आदेश दिए है।
सचिव रविंद्र रावल का एक व्यक्ति से 5 हजार रुपए लेते हुए एक वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी ने यह कड़ा फैसला लिया। अवैध वसूली की इस वीडियो के वायरल होने के पश्चात रविंद्र के पार्टी से निकाले जाने के कयास लगाए जा रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस के संज्ञान में भी आ गया था। कानूनी कार्रवाई और पार्टी के भीतर बढ़ते विरोध को देखते हुए रविंद्र रावल ने लिए हुए पैसे वापस लौटा दिए थे, लेकिन तब तक मामला पूरी तरह तूल पकड़ चुका था। अब पार्टी से निकाले जाने के पश्चात भाजपा जिलाध्यक्ष दुष्यंत भट्ट ने इस मामले पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि पार्टी की छवि को धूमिल करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि रविंद्र रावल ने अपने पद का दुरुपयोग किया है, जो पार्टी के सिद्धांतों के खिलाफ है। इसी के चलते उन्हें जिला सचिव समेत पार्टी के सभी पदों से मुक्त कर दिया जाता है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा
