पुंछ, 28 जनवरी (हि.स.)। पुंछ में पिछले 2 दिनों से जिले में होने वाली भारी बर्फबारी के चलते जिले की मंडी तहसील में बंद मुख्य सड़कों से बुधवार को पीडीडी मैकेनिकल इंजीनियरिंग विंग पुंछ द्वारा बर्फ हटाने का अभियान शुरू किया गया है।
जिस दौरान विभाग के अधिकारियों की देखरेख में बर्फ हटाने की मशीनों को काम पर लगाया गया ताकि बर्फबारी से बंद सड़कों के कारण लोगों को हो रही परेशानियों से छुटकारा मिल सके। तहसीलदार मंडी अशफाक हुसैन का कहना है कि मंडी तहसील में इस बार भारी बर्फबारी हुई।
जिससे तहसील की अधिकतम सड़कें बंद हो कर रह गई थी । बर्फबारी थमते ही बर्फ हटाने का अभियान शुरू किया गया है। काफी हद तक सड़कों से बर्फ हटाने का काम हो गया है और बिजली भी 80 प्रतिशत तक बहाल हो गई है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA
