रांची, 28 जनवरी (हि.स.)। बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी), मेसरा की यूनाइटेड इंजीनियर्स स्पीकिंग एंड क्विज़िंग ऑर्गनाइज़ेशन (युनेस्को) की ओर से विगत 23 से होनेवाली मॉडल यूनाइटेड नेशंस सम्मेलन बिटमुन 26 कार्यक्रम का बुधवार को समापन हुआ।
सम्मेेलन के उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि संयुक्त राष्ट्र वैश्विक समझौता नेटवर्क के सचिव गणेश रेड्डी ने विद्यार्थियों को वैश्विक नागरिकता और संवाद की भूमिका पर प्रकाश डाला। इस दौरान उन्होंने इनविजन, एंगेज, एम्पावर विषय के अंतर्गत विद्यार्थियों ने राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय और कल्पना पर आधारित समितियों में वाद–विवाद सहित वैश्विक मुद्दों पर विचार–विमर्श किया। समारोह की अतिथि आईएएस अधिकारी प्रीति केरकेट्टा ने विद्यार्थियों को जिम्मेदार नेतृत्व के लिए प्रेरित किया। सम्मेलन के अंतर्गत फैंटेसी, हैरी पॉटर थीम सहित छह समितियों का गठन किया गया। इनमें आयात निर्यात शुल्क, पोखरण परमाणु परीक्षण और छठी अनुसूची जैसे विषयों पर गहन चर्चा की।
इस अवसर पर डॉ प्रवीण श्रीवास्तव डीन, डॉ दिलीप कुमार उपाध्याय, डॉ गौतम शांडिल्य, डॉ प्रेम प्रकाश सहित अन्य मौजूद थे।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar
