फर्रुखाबाद ,28 जनवरी (हि.स.)। जिले में मंगलवार की रात से शुरू हुई बरसात रुक रुक कर जारी है। जहाँ बारिश से मेला राम नगरिया में कल्पवास कर रहे लोगो की मुश्किलें बढ़ गई है। वही शहर के कई मोहल्लों में जलभराव हो गया है। नालियां चोक होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बारिश से किसानों को अपनी फसलों के नुकसान की चिंता सता रही है।
रात में गरज के साथ तेज बारिश हुई, जो बुधवार सुबह तक रुक-रुक कर जारी रही। इस बारिश से मेला रामनगरिया में रंग में भंग पड़ गया। तेज हवा के चलते कई कल्पवासियों की झोपड़ियां गिर गई। मेला में जलभराव हो गया।
इस मामले में बच्चा बाबा का कहना है कि बारिश की बजह कई झोपड़ियां वह गई। इस बारिश से शहर के मोहल्ला नेकपुर, चौरासी और फतेहगढ़ के कई मोहल्लों की गलियों में पानी भर गया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि नालियों के चोक होने के कारण जलभराव हुआ। जिससे लोगों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा।
बारिश के कारण शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक बिजली आपूर्ति ठप रही। शहर में बिजली आती-जाती रही, लेकिन ग्रामीण इलाकों में स्थिति अधिक गंभीर थी। कायमगंज क्षेत्र के लगभग 70 गांव, नवाबगंज क्षेत्र के 50 गांव और मोहम्मदाबाद क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों में बिजली गुल रही। शमशाबाद ब्लॉक क्षेत्र में भी यही स्थिति बनी रही।
किसान रावेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह,रामवकस,विहारी लाल का कहना है कि सरसों की फसल में फूल आ गए हैं, तेज हवा के साथ बारिश से फूल झड़ गए हैं। आलू की फसल में जलभराव से रोग लगने की संभावना है। तेज हवा के साथ बारिश से गेहूं की फसल भी
गिर गई है, जिससे उत्पादन प्रभावित
होगा। तंबाकू की फसल को भी भारी
नुकसान होने की आशंका है। आलू मंडी सातनपुर में जलभराव होने से किसानों व्यापारियों को भारी परेशानी हुई है।
अपर जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि एकाएक बारिश से बिगड़ी स्थिति को सही कराया जा रहा है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar
