
– सोनार सिस्मट के साथ खोज अभियान में जुटी प्रथम बटालियन एनडीआरएफ
बरपेटा (असम), 28 जनवरी (हि.स.)। असम के बरपेटा जिले के चेंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत रहमपुर इलाके में मंगलवार को ब्रह्मपुत्र नदी में डूबी यात्री नाव के साथ छह व्यक्ति लापता हो गए थे। बचाव अभियान मंगलवार से जारी है। प्रथम बटालियन एनडीआरएफ की टीम आज सुबह से सोनार सिस्टम की मदद से खोज एवं बचाव अभियान आरंभ किया लेकिन देर शाम तक अभियान के समाप्त होने तक नदी में डूबे लोगों का पता नहीं चल सका।
नदी में डूबे लोगों की पहचान मधु मियां (60), सुकुर्जन नेसा (45, महिला), अमीना परबीन (8, पुत्री), राहुल अमीन (7, पुत्र), अरियान इस्लाम (4, पुत्र), जुनुफ़ा इस्मीन (5, पुत्री) के रूप में की गयी है। सभी बरपेटा जिलांतर्गत गारेमारा गांव के निवासी हैं।
खोज एवं तलाशी अभियान का नेतृत्व कर रहे प्रथम बटालियन एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर नवीन कुमार ने हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत में बताया कि आज सुबह 5 बजे से तलाशी अभियान आरंभ किया गया। चार बोट, डीप डाइवर, एक सोनार सिस्टम की मदद से तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि ब्रह्मपुत्र नदीं पानी की फ्लो काफी तेज है। अंडर वाडर करंट भी काफी तेज है, जिससे यह संभावना उत्पन्न होती है कि नदी में डूबे काफी दूर बह गए होंगे। उन्होंने बताया कि आज लगभग पांच किमी तक तलाशी अभियान चलाया गया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। उन्होंने गुरुवार को 10 से 15 किमी क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाने की बात कही। घटनास्थल पर आज स्थानीय विधायक, जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
बता दें कि यात्रियों को लेकर जा रही नाव मंगलवार को दिन के 11 बजे अचानक असंतुलित होकर नदी में पलट गई। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से बचाव कार्य शुरू किया गया। एसडीआरएफ की टीम 27 जनवरी को स्थानीय मछुआरों की मदद से दिन के एक बजे से नदी में सघन तलाशी अभियान चलाया लेकिन देर शाम तक कोई सफलता नहीं मिली तो अभियान को रोक दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय
