तेंग्नौपाल (मणिपुर), 28 जनवरी (हि.स.)। मणिपुर के तेंग्नौपाल ज़िले के माची थाना क्षेत्र अंतर्गत माची के पहाड़ी इलाकों में सुरक्षा बलों ने मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग पांच एकड़ क्षेत्र में फैली अफीम की अवैध खेती को नष्ट कर दिया।
आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया है कि यह अभियान 27 जनवरी को चलाया गया, जिसके दौरान सुरक्षा बलों ने दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में की जा रही अफीम की खेती की पहचान कर उसे पूरी तरह नष्ट किया। यह कार्रवाई राज्य में नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
सूत्रों ने बताया कि इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे ताकि मादक पदार्थों की खेती और तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश
