मीरजापुर, 28 जनवरी (हि.स.)। बुधवार को विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल मीरजापुर की ओर से प्रयागराज माघ मेला क्षेत्र स्थित विश्व हिंदू परिषद के शिविर के लिए सेवा कार्य किया गया। परेड मैदान स्थित शिविर में पूज्य संतों व श्रद्धालु भक्तों के भंडारे के लिए मीरजापुर मंडी समिति एवं कोन प्रखंड के किसानों के सहयोग से एक वाहन भरकर खाद्य सामग्री भेजी गई।
भंडारे के लिए भेजी गई सामग्री में आलू, बैंगन, टमाटर, मटर, फूलगोभी, गाजर, पत्तागोभी, अदरक, मिर्च, धनिया, शिमला मिर्च सहित अन्य आवश्यक सब्जियां एवं खाद्य पदार्थ शामिल रहे। यह सहयोग मंडी समिति के व्यापारियों एवं कोन प्रखंड के किसानों की सामूहिक सहभागिता से संभव हुआ, जिसकी क्षेत्र में सराहना की जा रही है।
इस अवसर पर प्रांत सत्संग प्रमुख महेश तिवारी ने सेवा कार्य में सहयोग करने वाले सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें हार्दिक अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि ऐसे सेवा कार्य समाज में आपसी सहयोग और समर्पण की भावना को मजबूत करते हैं। कार्यकर्ताओं ने व्यापारियों से संपर्क कर भंडारे के लिए सामग्री एकत्र करने में सक्रिय भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में विभाग संयोजक प्रवीण, जिला मंत्री श्रीकृष्ण सिंह, जिला सह मंत्री अभय मिश्रा, जिला धर्माचार्य संपर्क प्रमुख संतोष, नगर संयोजक चंद्रप्रकाश, कोन प्रखंड सह मंत्री अभिषेक यादव, छन्नू, प्रहलाद सोनकर, जग्गू घनश्याम सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वहीं समाजसेवी शिखा अग्रवाल ने भी दानदाताओं, किसानों और सेवा में लगे कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए उनके योगदान की सराहना की।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा
