नई दिल्ली, 28 जनवरी (हि.स.)। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में हुए कुख्यात बदमाश समीर उर्फ कम्मू पहलवान की हत्या के मामले का क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मुठभेड़ के बाद वसीम हसमत गैंग से जुड़े तीन शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है। आरोपिताें के पास से चार सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल, 11 जिंदा कारतूस और एक चोरी की स्कूटी बरामद की गई है। क्राइम ब्रांच के अनुसार गिरफ्तार आरोपिताें की पहचान रहमान (23) निवासी सीलमपुर, आदिल (23) निवासी शास्त्री पार्क और मोहम्मद अयान (19) निवासी ब्रह्मपुरी के रूप में हुई है। तीनों आरोपित वसीम हसमत गैंग के सक्रिय शूटर हैं।
पुलिस अधिकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच को 26 जनवरी को गुप्त सूचना मिली थी कि समीर उर्फ कम्मू पहलवान हत्याकांड में वांछित आरोपित इलाके में आने वाले हैं। सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर मन सिंह, इंस्पेक्टर अरविंद सिंह और इंस्पेक्टर सुंदर गौतम के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। 24–25 जनवरी की रात रोहिणी सेक्टर-28 स्थित अजमल खान पार्क के पास जाल बिछाया गया। रात करीब 11:40 बजे एक सफेद रंग की स्कूटी को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन खुद को घिरा देख आरोपितों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपित पैरों में गोली लगने से घायल हो गए। इसके बावजूद वे भागने की कोशिश करते रहे, लेकिन टीम ने तीनों को मौके पर ही दबोच लिया। जांच में पता चला कि आरोपितों के पास से बरामद स्कूटी द्वारका के बिंदापुर थाने से चोरी की गई थी, जिसकी ई-एफआईआर पहले से दर्ज थी। स्कूटी को भी मामले में जब्त कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, यह हत्या गैंगवार का नतीजा है। दिसंबर 2025 में वसीम नामक बदमाश की शास्त्री पार्क इलाके में हत्या हुई थी, जिसका संबंध लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा गैंग से बताया गया था। वसीम हत्याकांड के बाद उसके गैंग ने बदला लेने की ठानी। पुलिस को आशंका थी कि समीर उर्फ कम्मू पहलवान हाशिम बाबा गैंग से जुड़ा था और वसीम की हत्या में उसकी भूमिका थी। इसी रंजिश में 24 जनवरी 2026 की रात चार हमलावरों ने समीर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 04 पिस्टल (0.32 बोर), 11 जिंदा कारतूस, 06 खोखे और चोरी की स्कूटी बरामद की है। पुलिस का कहना है कि आरोपितों से पूछताछ जारी है और हत्या में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी
