

रामगढ़, 28 जनवरी (हि.स.)। रामगढ़ थाना क्षेत्र के छतरमांडू गांव में एक 11 साल के बच्चे को चुराने का प्रयास किया गया है। इस मामले के विरोध में बुधवार की शाम छतरमांडू गांव के लोगों ने रामगढ़ – बोकारो राष्ट्रीय राजमार्ग 23 को जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल कार्रवाई की और आरोपित युवक को पकड़ा। साथ ही उस गाड़ी को भी जब्त कर लिया जिससे बच्चे को चुराने का प्रयास किया गया था।
बच्चों के पिता ने लगाया अपहरण का आरोप
रामगढ़ थाना पहुंचे छतरमांडू निवासी संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि उनका 11 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार सोनी गुरु नानक स्कूल के चौथी कक्षा का छात्र है। वह बुधवार को स्कूल से लगभग 3:30 बजे घर लौटा और 4:00 बजे ट्यूशन चला गया। शाम 5:00 बजे घर लौटते वक्त रास्ते में ही छतरमांडू निवासी सुधांशु रंजन पिता नरेश कुमार महतो की ओर 11 वर्षीय बच्चे आदित्य कुमार सोनी का अपहरण कर लिया गया। उसने ग्रैंड विटारा कार जेएच 01 एफएन 5455 में आदित्य को बिठाया और उसे लेकर भागने का प्रयास किया।
गाड़ी से कूद कर बहादुर बच्चे ने बचाई जान
इस दौरान बच्चे ने गाड़ी का गेट खोलकर छलांग लगा दी। इसके बाद वहां मौजूद ग्रामीणों ने बच्चा चोरी होने का हल्ला शुरू किया। इसके बाद पूरे गांव के लोग उस गाड़ी के पीछे दौड़ने लगे। कुछ लोगों ने उस गाड़ी पर पथराव किया, जिससे उसकी खिड़कियां भी टूट गई। रामगढ़ पुलिस ने तत्काल इस मामले में कार्रवाई की और सभी सीमावर्ती इलाकों में नाकेबंदी कर दी। ग्रामीणों के डर से भाग रही ग्रैंड विटारा कार रजरप्पा थाना क्षेत्र में जब्त कर ली गई। साथ ही आरोपित सुधांशु रंजन को पुलिस ने पकड़ लिया। अब इस पूरे मामले की गहनता पूर्वक जांच चल रही है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश
