– ट्रांसपोर्टर पर गोलीबारी का मामलापानीपत, 28 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा के पानीपत में ट्रांसपोर्टर पर गोली मारने के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। बुधवार की सुबह पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाशों ने पूछताछ के दौरान बताया कि विदेश में बैठे गांव डाहर निवासी शीलू के कहने पर उन्होंने यह वारदात अंजाम दी।पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि शीलू ने पहले भी ट्रांसपोर्टर से दो लाख रुपये की वसूली की थी। शीलू एक शातिर अपराधी है, जिस पर जिले के विभिन्न थानों में आपराधिक वारदातों के 10 मामले दर्ज हैं।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए तीन आरोपिताें के बाद अब विदेश में बैठे मुख्य आरोपित शीलू को विदेश से लाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने जानकारी दी कि बुधवार अल सुबह पुलिस को सूचना मिली कि तीन युवक पानीपत गोहाना रोड से जौंधन गांव की ओर जाने वाली सड़क पर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक खड़े है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपिताें की घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस टीम को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम ने चेतावनी दी। इसके बाद भी बदमाशों ने फायर किया। पुलिस टीम ने बचाव में आरोपिताें के पैरों की तरफ फायर किए तो दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। पुलिस ने तीनों को मौके पर ही पकड़ लिया था। आरोपित प्रिंस के खिलाफ पानीपत के थाना शहर व चांदनी बाग में आपराधिक वारदातों के तीन मामलें दर्ज है। आरोपित सुनील पर थाना इसराना व हिमाचल के शिमला में आपराधिक वारदातों के तीन मामले दर्ज है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा
