आसनसोल, 28 जनवरी (हि. स.)।
आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल ने बुधवार को महारास्ट्र के बारामती में हुई विमान दुर्घटना में उप मुख्यमंत्री अजित पवार के निधन पर शोक व्यक्त किया। इस घटना में उनके साथ मौजूद और भी पांच लोगों की मौत की खबर बताई जा रही है। उन्होंने घटना पर बड़ा सवाल उठाते हुए कहा है कि चाटर्ड प्लेन में आखिरकार इस तरह की कैसे घटना घट सकती है। जबकि चाटर्ड प्लेन वाले भारी रकम लेते हैं, उनके ऊपर सुरक्षा का जिम्मा होता है। बावजूद उसके इस तरह की घटना हुई है। यह एक जांच का विषय है और इसमें जांच होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह पश्चिम बंगाल तो नहीं है, जहां जांच रिपोर्ट नहीं निकलता है। केंद्र सरकार के जरिए जांच होगा, जो रिपोर्ट आएगा वह रिपोर्ट सबके सामने होगा।
उन्होंने कहा यह घटना हमारे कार्यकर्ताओं के लिये दुःख भरी घटना हैं। साथ में अन्य पांच लोगों की भी घटना में मौत होने की खबर सामने आ रही है। ऐसी घड़ी में हमारी भाजपा परिवार उनके परिजनों के साथ है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा
