हमीरपुर, 28 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के राठ कस्बे में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्वामी विवेकानंद सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित युवा पखवाड़ा के समापन के रूप में सम्पन्न हुआ। सम्मान समारोह में पांच सौ छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनीष राय, प्रांत संगठन मंत्री (कानपुर प्रांत) रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. सत्यनारायण परिहार उपस्थित रहे। जबकि कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. अमित बिसेन ने युवाओं को सम्बोधित किया। समारोह की स्वागत समिति के अध्यक्ष मनीष गौतम रहे। कार्यक्रम प्रमुख रमाकांत विश्वकर्मा तथा कार्यक्रम संयोजक जतिन मिश्रा के नेतृत्व में आयोजन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया। विवेकानंद सम्मान समारोह के दौरान शिक्षा, समाज एवं राष्ट्र निर्माण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 500 से अधिक छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करने और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रभक्ति, आत्मविश्वास एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को सुदृढ़ करना रहा। समारोह का समापन प्रेरणादायी वातावरण एवं उत्साह के साथ हुआ।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा
