फर्रुखाबाद, 28 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद के मऊदरवाजा थाना क्षेत्र की चौकी बजरिया में तैनात दरोगा व सिपाही पर भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप लगाते हुए उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने आज पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन महिला व्यापार मंडल अध्यक्ष सोनी शुक्ला और व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अंकुर मिश्रा के नेतृत्व में सौंपा गया।
ज्ञापन में मांग की गई कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराकर संबंधित दरोगा व सिपाही को तत्काल निलंबित कर खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की जाए। इस मामले में एसपी आरती सिंह ने बताया कि जांच कराई जा रही है और जांच रिपोर्ट मिलने पर गुण दोष के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar
