प्रयागराज, 28 जनवरी (हि.स.)। राजर्षि टंडन सेवा केंद्र, बैंक रोड स्थित सभागार में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंजाब केशरी लाला लाजपत राय की जयंती बुधवार को श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति विपिन चंद्र दीक्षित ने कहा कि लाला लाजपत राय के सिद्धांतों पर चलते हुए अपने दैनिक कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करना और समाज के विकास में सहयोग करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पार्षद शिवसेवक सिंह एवं संचालन सामाजिक एकता परिषद के अध्यक्ष ओमप्रकाश शुक्ल ने करते हुए कहा कि जहां देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने सामाजिक एकता बनाए रखने के लिए कार्य किया, वहीं आज कुछ राजनीतिज्ञ अपने स्वार्थ में समाज को बांटने वाले नए-नए कानून लाने का प्रयास कर रहे हैं, जिस पर गंभीर विचार की आवश्यकता है। लोकसेवक मंडल के सचिव ब्रह्म प्रकाश तिवारी ने लाला लाजपत राय के जीवन संघर्ष एवं लोकसेवक मंडल के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ लाला लाजपत राय के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में कवि एवं शायर जावेद सिद्दीकी ने अपने लोकगीत एवं शायरी के माध्यम से लाला लाजपत राय को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की, जिसे उपस्थित जनसमूह ने खूब सराहा। अंत में धन्यवाद ज्ञापन कर्मचारी नेता रविशंकर मिश्र ने किया।
कार्यक्रम में लोकसेवक मंडल के सदस्य कुंवरजी टंडन, वरिष्ठ पार्षद अजय यादव, वरिष्ठ पार्षद आनंद घिल्डियाल, वरिष्ठ समाजसेवी प्रमोद बंसल, अरविन्द कुमार चोपड़ा, मनोज केशरवानी घनश्याम मास्टर, लवलेश सिंह, फूलचंद यादव, अनुराधा, सीमा श्रीवास्तव एवं प्रिया रावत सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र
