सिवनी, 28 जनवरी(हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में नववर्ष को पार्टी में प्राणघातक हमला करने वाले फरार 02 आरोपितों को कोतवाली पुलिस की टीम ने बुधवार को गिरफ्तार किया हैं। जिन्हें जिला जेल भेज दिया गया है।
कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि 01 जनवरी 2026 को राहुल कश्यप निवासी दादू मोहल्ला संजय वार्ड सिवनी द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 01 जनवरी 2026 को मठ मंदिर के पीछे खुले मैदान में हल्ला करने की बात को लेकर आजाद वार्ड सिवनी मोनू दुबे एवं मुन्ना कश्यप द्वारा धारदार चाकू से राहुल कश्यप को जान से मारने की नियत से हमला करने पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा तत्काल सभी फरार आरोपितों की संभावित लगातार तलाश पतासाजी की जा रही थी इस दौरान 28 जनवरी 2026 को ड्रीमलेंड सिटी के पास से आरोपित मोनू दुबे एवं मुन्ना कश्यप को पुलिस टीम ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।
कोतवाली पुलिस द्वारा बुधवार को नीलेश उर्फ मुन्ना पुत्र (34) पुत्र प्रेमलाल कश्यप , नीलेश उर्फ मोनू (26) पुत्र स्वदेश दुबे दोनो निवासी आजाद वार्ड सिवनी के कब्जे से एक तेज चाकू बरामद कर जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से न्यायालय के आदेश उपरांत दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया
