श्रीनगर, 28 जनवरी (हि.स.)। श्रीनगर के एचएमटी इलाके में मंगलवार की रात को सीआरपीएफ 44 बटालियन के हेड कांस्टेबल हरि नाथ की अचानक हृदयाघात से मौत हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि उन्हें रात में बेचैनी महसूस हुई और बाद में वे अपने कमरे में अचेत पाए गए। प्रारंभिक आकलन से पता चलता है कि मौत का कारण अचानक हृदयाघात था। हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि मौत का सही कारण पता लगाने के लिए सभी आवश्यक कानूनी और चिकित्सा औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। यूनिट के वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत सूचित कर दिया गया है और प्रोटोकॉल के अनुसार आवश्यक प्रक्रियाएं शुरू कर दी गईं। शव को आगे की औपचारिकताओं के लिए ले जाया गया है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता
