सोनीपत, 28 जनवरी (हि.स.)। भारतीय
जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने हलका बरोदा के गांव मातंड में ब्राह्मण
चौपाल का बुधवार को उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि भाजपा विकास नीति से गांवों में
सामाजिक संवाद को नई दिशा मिली है।
अपने
संबोधन में मोहनलाल बडौली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश
विकास की नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है। केंद्र सरकार की नीतियों का मूल उद्देश्य अंतिम
पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता
पार्टी की सरकार विकास, सुशासन और पारदर्शिता को आधार बनाकर कार्य कर रही है, जिससे
समाज के हर वर्ग में विश्वास बढ़ा है।
प्रदेशाध्यक्ष
ने बताया कि श्रमिकों के हित में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना
में सुधार किए गए हैं। योजना में खामियों को दूर करते हुए कार्यदिवस बढ़ाकर सौ से एक
सौ पच्चीस किए गए हैं। साथ ही मजदूरी का भुगतान समयबद्ध रूप से सुनिश्चित किया गया
है। यदि पंद्रह दिन के भीतर भुगतान नहीं होता तो ब्याज सहित राशि देने का प्रावधान
किया गया है। इससे ग्रामीण श्रमिकों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और पलायन पर रोक लगेगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला गोहाना अध्यक्ष
बिजेंद्र मलिक ने की जबकि बरोदा हलका से पूर्व प्रत्याशी प्रदीप सांगवान तथा मातंड गांव के सरपंच राजू शर्मा,
जिला महामंत्री महेन्द्र चिड़ाना, जितेन्द्र शर्मा, इंद्रपाल पवार, जिला मीडिया प्रभारी
डॉ. राममेहर राठी, ओमवीर वत्स, मनोज शर्मा, भजन सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता और ग्रामीण
उपस्थित रहे।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना
