नोएडा, 28 जनवरी (हि.स.)। हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में अवैध रूप से बसाई जा रही काॅलोनी के निर्माण को बुधवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने तोड़ दिए। करीब दो घंटे तक चली कार्रवाई में करीब छह हजार वर्गमीटर जमीन खाली कराई गई है। डूब क्षेत्र में निर्माण होने से रोकने के लिए राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के आदेश पर कार्रवाई की गई।
एसीईओ सुमित यादव ने बताया कि बुधवार को ग्रेनो प्राधिकरण के परियोजना व भूलेख विभाग की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। हैबतपुर गांव के खसरा संख्या 280 व 287 की जमीन पर यह कार्रवाई की गई। प्राधिकरण को सूचना मिली थी कि कॉलोनाइजर यहां अवैध रूप से कालोनी बसाने के लिए भूखंड बेच रहा है। कुछ निर्माण भी यहां कर लिए गए थे। हिंडन डूब क्षेत्र में अतिक्रमण को रोकने के लिए एनजीटी की तरफ से आदेश भी दिए गए हैं। इनका अनुपालन करते हुए प्राधिकरण की तरफ से कार्रवाई की गई है।
एसीईओ ने आमजन से अपील की है कि ग्रेटर नोएडा में कहीं भी जमीन खरीदने से पहले प्राधिकरण के भूलेख विभाग से संपर्क कर पूरी जानकारी जरूर कर लें। अवैध कॉलोनी में अपनी गाढ़ी कमाई न फंसाएं।
—————
हिन्दुस्थान/सुरेश
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी
