शिमला, 28 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश सरकार ने छह एचएएस अधिकारियों के तबादले और तैनाती के आदेश जारी किए हैं। इनमें चार अधिकारियों को बदला गया है जबकि नियुक्ति का इंतज़ार कर रहे दो अधिकारियों को तैनाती मिली है। इसे लेकर बुधवार को मुख्य सचिव की तरफ से आदेश जारी हुए।
इसके मुताबिक़ नियुक्ति का इंतज़ार कर रहे 2017 बैच के एचएएस रमन घरसंगीको पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, चंबा में अतिरिक्त निदेशक के पद पर तैनात किया गया है। इसके साथ ही वे 2019 बैच की एचएएस अपराजिता चंदेल के अवकाश अवधि के दौरान उपायुक्त चंबा के सहायक आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे।
2019 बैच के एचएएस विकास जम्वाल को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) कांगड़ा, धर्मशाला के पद पर नियुक्त किया गया है। इससे पहले वे ब्यास डैम परियोजना, राजा का तालाब, फतेहपुर में भूमि अधिग्रहण अधिकारी के रूप में सेवाएं दे रहे थे।
2022 बैच के एचएएस अधिकारी केशव राम को कार्मिक विभाग, हिमाचल प्रदेश सचिवालय, शिमला में आगे की तैनाती के लिए रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। वर्तमान में वे पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय चंबा में संयुक्त निदेशक के पद पर कार्यरत थे।
नियुक्ति का इंतज़ार कर रहे 2024 बैच के एचएएस रमेश कुमार को नगर निगम पालमपुर में संयुक्त आयुक्त के पद पर तैनात किया गया है।
2024 बैच के डॉ. ओम प्रकाश यादव को पालमपुर का एसडीएम लगाया गया है। वे इससे पहले उपायुक्त किन्नौर के सहायक आयुक्त के रूप में रिकांगपिओ में तैनात थे। उनकी इस तैनाती के बाद 2021 बैच की आईएएस नेत्रा मेती को नगर निगम पालमपुर के आयुक्त के अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त कर दिया गया है।
2025 बैच की एचएएस कल्याणी गुप्ता को शिमला स्मार्ट सिटी लिमिटेड में जनरल मैनेजर (प्रशासन/परियोजना) के पद पर तैनात किया गया है। इससे पहले वे केलांग में एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना की परियोजना अधिकारी के रूप में कार्यरत थीं।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा
