पूर्व विधायक ने किया करोड़ों के विकास कार्यों
का उद्घाटन
हिसार, 28 जनवरी (हि.स.)। आदमपुर के पूर्व विधायक
भव्य बिश्नोई का कहना है कि भाजपा सरकार व मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में आदमपुर
के चहुंमुखी विकास का जो संकल्प हमने लिया था, उसी संकल्प को आगे बढ़ाते हुए आज हलके
के सभी गांवों में विकास कार्यों की झड़ी लगी हुई है। उन्होंने कहा कि विकास की यह
गति भविष्य में भी जारी रखी जाएगी।
युवा नेता भव्य बिश्नोई बुधवार काे हलके के गांवों में करोड़ों
रूपए के विकास कार्यों का उद्घाटन करने के दौरान बातचीत कर रहे थे। भव्य ने आदमपुर
के विकास की कड़ी में गांव जगान में कब्रिस्तान के शैड, एससी चौपाल में कमरे तथा धानक
चौपाल में कमरे का उद्घाटन किया। भाणा गांव में रास्ते, श्मशान भूमि में शैड, कमरा,
एससी श्मशान भूमि में शैड, कमरा, पानी की टंकी, एससी चौपाल में कमरे, खैरमपुर में खाल,
चबरवाल में पार्क, सदलपुर में खाल, दड़ौली में सैन धर्मशाला चौक व लाईबे्ररी तथा आदमपुर
में पार्क के पूरे हो चुके कार्यों का उद्घाटन किया। भव्य ने बताया कि हलके के विकास
के प्रति वे दृढ़ संकल्पित हैं और निरंतर जो भी कार्य उनके संज्ञान में आते हैं, उनको
पूरा करवाने के लिए प्राथमिकता के आधार पर प्रयास करते हैं। जो बड़े कार्य शुरू करवाए
थे, उनमें से ज्यादातर पूरे हो चुके हैं और बहुत ही बड़े स्तर पर गांवों में विभिन्न
स्तरों पर विकास कार्य चल रहे हैं।
भव्य बिश्नोई ने कहा कि मुख्यमंत्री के आशीर्वाद,
चौ. कुलदीप बिश्नोई एवं हम सबके सांझा प्रयासों से आदमपुर हलका विकास की पटरी पर दौड़
रहा है। आने वाले समय में और भी तेजी से कार्य होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनहितैषी
सरकार में हर वर्ग के कल्याण में नीतियां सिरे चढ़ रही हैं जिससे राज्य में सैनी सरकार
के प्रति बहुत ही सकारात्मक माहौल है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास को
प्राथमिकता देती है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर
