अंबिकापुर, 28 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के उदयपुर थानांतर्गत मंगलवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में माेटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। लखनपुर से उदयपुर के डांडगांव की ओर जा रहे दोनों युवक सलबा मोड़ के पास धान लोड ट्रेक्टर से टकरा गए। यह हादसा रात करीब 9 बजे हुआ, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। आज बुधवार काे शवाें के पाेस्टमार्टम उपरांत परिजनाें काे साैप दिया गया है।
उदयपुर थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों युवक एक ही माेटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे। सलबा मोड़ के पास सामने से आ रहे धान लोड ट्रेक्टर से उनकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक सड़क से नीचे जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान महेंद्र यादव (16 वर्ष), निवासी परपटिया, मैनपाट और विजय लाल यादव (19 वर्ष), निवासी अरगोती के रूप में हुई है। दोनों युवकों की असमय मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव और आसपास के इलाकों में शोक का माहौल है।
पुलिस ने हादसे में शामिल धान लोड ट्रेक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह
