मुंबई, 28 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता शरद पवार ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार की विमान हादसे में हुई मृत्यु में साजिश की संभावनाओं से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि इस घटना पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, पूर्व मंत्री नितिन राऊत, सपा सांसद वीरेंद्र सिंह, पूर्व सपा सांसद डॉ. एसटी हसन और एनसीपी नेता विकास लवांडे सहित कई नेताओं ने इस हादसे पर संदेह जताया है. उन्होंने मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। हालांकि अजीत पवार के चाचा व पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने किसी साजिश की संभावनाओं से इनकार किया है।
शरद पवार ने कहा कि अजीत की आकस्मिक मौत से वे गहरे सदमे में है। राज्य ने एक ऐसे नेता को खो दिया है, जिनमें फै़सले लेने की मजबूत क्षमता थी। यह नुकसान अपूरणीय है। इस हादसे को लेकर राजनीतिक साजिश के दावे किए गए हैं, लेकिन इसमें किसी तरह की सच्चाई नहीं है। यह पूरी तरह एक दुर्घटना है। इस त्रासदी का दर्द हम सभी महसूस कर रहे हैं। पूरा महाराष्ट्र इससे प्रभावित है। पवार ने सभी से अपील की है कि इस ‘दुर्घटना का राजनीतिकरण’ न किया जाए।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार
