हरिद्वार, 28 जनवरी (हि.स.)। जमीनी विवाद को लेकर कनखल थाना क्षेत्र के ग्राम पंजनहेड़ी में हुए गोलीकांड़ के आरोपित ने कनखल थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया हैै। जबकि घायलों का एम्स ऋषिकेश में उपचार चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक कनखल क्षेत्र में ग्राम पंजनहेड़ी में हुए गोली कांड़ में सचिन और कृष्णपाल घायल हो गए थे। सचिन के एक तथा कृष्णपाल के तीन गोली लगी थी। सचिन के पेट में गोली लगने के कारण हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने सचिन को एम्स ऋषिकेश रैफर कर दिया।
तरूण के भाई जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान के मुताबिक अतुल चौधरी पुत्र सुखबीर, तरूण पुत्र दीपक, अभिषेक पुत्र सतबीर, गौरव पुत्र प्रदीप व अभिषेक पुत्र त्रिलोंक उषा टाउनशिप आए और उकसाने का काम किया। इसी दौरान कहासुनी में अतुल आदि ने फायरिंग शुरू कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की गई। इसी बीच आरोपी अतुल चौहान कनखल थाने पहुंचा, जहां उसने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर पुलिस को सौंपते हुए आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और फायरिंग के पीछे के कारणों की गहन जांच की जा रही है।
सूत्र बताते हैं कि दोनों गुटों के बीच चुनावी रंजिश चली आ रही थी। जिला पंचायत चुनाव में एक पक्ष को टिकट मिलने से दूसरा पक्ष नाराज था। वहीं भूमि विवाद भी इस झगड़े की वजह बना। पुलिस इस मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है। साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, ताकि पूरे घटनाक्रम की स्पष्ट जानकारी मिल सके। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
