– राज्यमंत्री गौर ने सेफ्टी काउंसलिंग मप्र द्वारा आयोजित अवार्ड समारोह को किया संबोधित
भोपाल, 28 जनवरी (हि.स.) । मध्य प्रदेश की पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि उद्योग हमारे राष्ट्र के विकास की रीढ़ हैं और इनमें कार्यरत कामगारों की सुरक्षा सर्वोपरि है।
राज्यमंत्री गौर बुधवार को राजधानी भोपाल में सेफ्टी काउंसलिंग मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित अवार्ड समारोह को संबोधित कर रही थीं। राज्यमंत्री गौर ने कहा कि औद्योगिक इकाइयों में सुरक्षा केवल नियमों का पालन भर नहीं, बल्कि प्रत्येक उद्योग और प्रबंधन की नैतिक जिम्मेदारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्रीज में सुरक्षित कार्य वातावरण न केवल श्रमिकों की जान बचाता है, बल्कि उत्पादन क्षमता और विकास को भी मजबूती देता है। सुरक्षा को बाधा के रूप में देखने की मानसिकता बदलनी होगी, क्योंकि यह किसी भी उद्योग की सतत प्रगति का आधार है।
राज्यमंत्री गौर ने कहा कि सरकार श्रमिकों की सुरक्षा के लिए लगातार प्रयासरत है और औद्योगिक संस्थानों को आधुनिक सुरक्षा मानकों, प्रशिक्षण और जागरूकता कार्यक्रमों को प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सुरक्षित उद्योग ही मजबूत अर्थव्यवस्था और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। कार्यक्रम में सेफ्टी काउंसलिंग के सचिव एस. ए. पिल्लई, एस. एन. डागा, प्रफुल्ल कोहड़े, के. एन. महापात्र सहित उद्योगों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत
