कानपुर, 28 जनवरी (हि.स.)। गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) के अंतर्गत भाजपा के जिस पदाधिकारी को जहां दायित्व दिया गया है, वहीं रहकर निरंतर प्रवास करना अनिवार्य है। सभी पदाधिकारी घर-घर संपर्क कर प्रत्येक मतदाता से व्यक्तिगत संवाद करें और साथ ही अधिक से अधिक नव मतदाताओं को जोड़ने का कार्य सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता स्वीकार्य नहीं होगी।
यह बातें बुधवार को बीजेपी प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता ने कही। वे भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं क्षेत्रीय मॉनिटरिंग टोली की बैठक काे क्षेत्रीय कार्यालय में संबाेधित कर रहे थे। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने की। उन्होंने कहा कि कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि छह फरवरी तक अपने-अपने आवंटित जिलों, विधानसभाओं और बूथों पर नियमित प्रवास करेंगे।
क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र की सभी 52 विधानसभाओं में जहां-जहां कंट्रोल रूम अभी तक नहीं खुले हैं, वहां तत्काल कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएं, ताकि मतदाता पुनरीक्षण अभियान की सतत निगरानी और समन्वय प्रभावी रूप से किया जा सके। बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि क्षेत्रीय मंत्री सुनील तिवारी को कानपुर उत्तर तथा क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी को कानपुर दक्षिण में जिला प्रवासी के रूप में नियमित प्रवास की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
——————
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप
