मेलबर्न, 28 जनवरी (हि.स.)। ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 के पुरुष एकल क्वार्टरफाइनल में बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जब इटली के युवा टेनिस खिलाड़ी लोरेंजो मुसैटी ने चोट के कारण मुकाबला बीच में ही छोड़ दिया। इसके चलते सर्बिया के दिग्गज खिलाड़ी और 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच बिना जीत दर्ज किए सेमीफाइनल में पहुंच गए।
मैच में मुसैटी ने शानदार शुरुआत करते हुए जोकोविच के खिलाफ पहले दो सेट 6-4, 6-3 से अपने नाम कर लिए थे। तीसरे सेट के दौरान उन्हें दाहिने पैर के ऊपरी हिस्से में परेशानी महसूस हुई, जिसके बाद उन्होंने लंबा मेडिकल टाइम-आउट लिया। उपचार के बाद मुसैटी दोबारा कोर्ट पर लौटे, लेकिन एक गेम खेलने के बाद उन्होंने मुकाबला छोड़ने का फैसला कर लिया।
मुसैटी की रिटायरमेंट के समय स्कोर 6-4, 6-3, 1-3 था और इस तरह जोकोविच को अपने सबसे सफल ग्रैंड स्लैम में एक बार फिर जीवनदान मिल गया। 10 बार के ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन जोकोविच अब अपने 25वें ग्रैंड स्लैम खिताब की दौड़ में बने हुए हैं, जिससे वह मार्गरेट कोर्ट का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
मैच के बाद जोकोविच ने मुसैटी के प्रति सहानुभूति जताते हुए कहा, “मुझे उसके लिए बहुत बुरा लग रहा है। आज वह मुझसे कहीं बेहतर खिलाड़ी था। सच कहूं तो मैं आज घर लौटने वाला था।”
इससे पहले भी जोकोविच बिना खेले ही क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए थे, जब उनके चौथे दौर के प्रतिद्वंद्वी याकुब मेंसिक पेट की मांसपेशियों में चोट के कारण टूर्नामेंट से हट गए थे। दोनों के बीच सोमवार को सेंटर कोर्ट पर नाइट मैच खेला जाना था।
अब सेमीफाइनल में जोकोविच का सामना यानिक सिनर और बेन शेल्टन के बीच होने वाले क्वार्टरफाइनल मुकाबले के विजेता से होगा।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे
