
शिवपुरी, 28 जनवरी (हि.स.)।
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले की करैरा पुलिस ने अवैध हथियारों के सौदागरों के खिलाफ एक निर्णायक कार्रवाई करते हुए पपरेडू गांव में संचालित हो रही एक हथियार फैक्ट्री को नेस्तनाबूद कर दिया है।
पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, करीब 2 लाख रुपये मूल्य के हथियार व मशीनें जब्त की हैं।
जानकारी के अनुसार, 27 जनवरी को पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि पपरेडू गांव में सुखदेव रावत के डेरे पर अवैध रूप से हथियारों का निर्माण किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के कड़े निर्देशों पर थाना प्रभारी विनोद छावई के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर बताए गए स्थान पर दबिश दी गई।
जब पुलिस टीम ने डेरे पर छापा मारा, तो वहां परशुराम झां नामक व्यक्ति मशीनों की मदद से हथियार तैयार कर रहा था। पुलिस ने घेराबंदी कर सुखदेव रावत (42 वर्ष) और परशुराम झां (40 वर्ष, निवासी झांसी) को हिरासत में लिया है।
7 निर्मित अवैध कट्टे (315 बोर और 12 बोर),कारतूस: 5 जिंदा राउंड, वेल्डिंग मशीन, ड्रिल मशीन, ग्राइंडर सहित हथियार बनाने के अन्य उपकरण।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे लंबे समय से यहां हथियार बनाकर सप्लाई कर रहे थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / युगल किशोर शर्मा
