खूंटी, 28 जनवरी (हि.स.)। खूंटी नगर पंचायत के अध्यक्ष पद और 19 वार्ड पार्षदों के चुनाव के लिए 23 फरवरी को मतदान एवं 27 फरवरी को मतगणना हाेगी। चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही नगर पंचायत क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। यह जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आर राॅनिटा ने बुधवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।
उपायुक्त ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र के कुल 28,719 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 13,672 पुरुष और 15,047 महिला मतदाता शामिल हैं। चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए 20 भवनों में कुल 30 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से दो मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। इस बार पिछले चुनाव की तुलना में एक मतदान केंद्र की वृद्धि की गई है। मतदान प्रक्रिया के लिए 102 मतपेटियों की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि 19 वार्डों में से नौ सीटें अनारक्षित हैं, जबकि सात सीटें अनुसूचित जनजाति, एक सीट अत्यंत पिछड़ा वर्ग और एक सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। निर्वाचन प्रक्रिया के संचालन के लिए पांच निर्वाची पदाधिकारी और
10 सहायक निर्वाची पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के लिए व्यय सीमा 05 लाख रुपये और वार्ड पार्षद उम्मीदवारों के लिए एक लाख रुपये निर्धारित की गई है।
चुनाव कार्य में सहयोग के लिए 30 बीएलओ की प्रतिनियुक्ति की गई है और 180 मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
मौके पर में पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनीष टोप्पो ने बताया कि चुनाव के दौरान 30 पुलिस अधिकारी, 38 हवलदार, चार क्यूआरटी टीम और चार दंडाधिकारियों की तैनाती की जाएगी। प्रत्येक बूथ पर औसतन 1,400 मतदाता मतदान कर सकेंगे।
जिला प्रशासन ने मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी निभाने की अपील की है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा
