-आरोपियों के कब्जा से लूटी हुई एक बाइक व वारदात में प्रयोग एक मोबाइल फोन बरामद
गुरुग्राम, 28 जनवरी (हि.स.)। डिलीवरी बॉय के साथ मारपीट करके उससे बाइक लूटने के चार आरोपियों को पुलिस ने शहर के सेक्टर-84 से गिरफ्तार किया है। चार आरोपियों में एक बालिग व तीन नाबालिग हैं। आरोपियों के कब्जा से लूटी हुई बाइक व वारदात में प्रयोग किया गया एक मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बुधवार को बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस थाना खेडक़ी दौला की पुलिस टीम ने जिन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें से बालिग आरोपी की पहचान अब्दुल अमीन (उम्र-20 वर्ष) निवासी जिला उत्तर दीनाजपुर (पश्चिम-बंगाल) के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ के आरोपियों ने बताया कि उन्होंने योजनानुसार इस वारदात को अंजाम देने के लिए फोन से ऑर्डर किया। ऑर्डर देने आए डिलीवरी बॉय के साथ मारपीट करके उसकी बाइक लूटकर ले गए। वे लूटी गई बाइक को बेचकर आपस में रुपये बांटने की फिराक में थे। इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें काबू कर लिया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से लूटी गई एक बाइक व वारदात में प्रयोग एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
बता दें कि 27 जनवरी 2026 को एक व्यक्ति ने खेडक़ीदौला पुलिस थाना में एक शिकायत दी थी। शिकायत में कहा था कि वह गुरुग्राम में जोमटो कम्पनी में डिलीवरी बॉय का काम करता है। 25-26 जनवरी की रात को उसके पास खेडक़ीदौला सेक्टर-84 से ऑर्डर आया। वह इस ऑर्डर को सेक्टर-82 से लेकर सेक्टर-84 में देने के लिए पहुंचा। उसके पास ऑर्डर लेने के लिए चार युवक आए। उन्होंने उसके साथ मारपीट करके बाइक लूटी ली। इस शिकायत पर खेडक़ीदौला थाना पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपियों को काबू किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर
