कानपुर, 28 जनवरी (हि.स.)। ईदगाह चौराहा से ब्रह्मनगर चौराहा जाने वाली सड़क पर दो स्थानों पर धंसे डॉट नाले का नगर आयुक्त अर्पित उपाध्याय ने बुधवार को जायजा लिया। उन्होंने नाले के आसपास स्थित सात मकानों के निवासियों को जान-माल की सुरक्षा को देखते हुए भवन खाली करने के नोटिस जारी करने व उन्हें पास के छह रैन बसेरों में ठहरने की व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा, क्षेत्र में लाउडस्पीकर के माध्यम से लगातार मुनादी कराकर लोगों को सतर्क कराए जाने की भी बात कही।
इस दौरान मुख्य अभियंता ने बताया कि ईदगाह से ब्रह्मनगर जाने वाली सड़क के नीचे लगभग 100 वर्ष पुराना डॉट नाला निर्मित है। हाल ही में केस्को विभाग द्वारा एचडीडी विधि से भूमिगत लाइन डाले जाने के दौरान नाले को क्षति पहुंची है। इसके साथ ही वाटर लाइन से लगातार पानी का रिसाव होने के कारण मिट्टी का कटाव हुआ, जिससे सड़क क्षतिग्रस्त होकर धंस गई।
मौके पर क्षतिग्रस्त क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेडिंग और व्यू कटर लगाए गए हैं। साथ ही नाले की मरम्मत के लिए शटरिंग का कार्य प्रगति पर पाया गया। नगर आयुक्त ने मुख्य अभियंता को निर्देश दिए कि नाले में उतरकर कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों को पूर्ण सुरक्षा उपकरणों के साथ कार्य कराया जाए, ताकि किसी भी प्रकार की जनहानि न हो।
नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि डॉट नाले की मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर और पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ किया जाए। नगर निगम और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम मौके पर मौजूद रहकर समन्वय के साथ स्थिति पर निगरानी बनाए हुए है।
इस दौरान अपर नगर आयुक्त मोहम्मद अवेश खां, अपर नगर मजिस्ट्रेट, मुख्य अभियंता, जोनल अधिकारी सहित नगर निगम व जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप
