पश्चिमी सिंहभूम, 28 जनवरी (हि.स.)। जिले में नगरपालिका चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। बुधवार को झारखंड नगरपालिका निर्वाचन नियमावली-2012 के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) चंदन कुमार ने नगरपालिका चुनाव से संबंधित विस्तृत निर्वाचन कार्यक्रम की अधिसूचना बुधवार काे जारी कर दी। इसके साथ ही जिले के शहरी स्थानीय निकायों में अध्यक्ष और वार्ड पार्षदों के चुनाव की औपचारिक प्रक्रिया शुरू हो गई है।
जारी अधिसूचना के अनुसार अनुसूची में वर्णित शहरी स्थानीय निकायों के लिए निर्वाचन कार्य संपन्न कराने के लिए संबंधित पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि चक्रधरपुर और चाईबासा नगरपालिका क्षेत्रों में अध्यक्ष और वार्ड पार्षदों के निर्वाचन का संचालन नामित पदाधिकारी की ओर से किया जाएगा, जो संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया के सुचारु संचालन के लिए जिम्मेदार होंगे।
निर्वाचन कार्यक्रम के तहत नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने, उनकी जांच करने और नाम वापस लेने से संबंधित स्थान, तिथि और समय भी निर्धारित कर दिए गए हैं। उम्मीदवार निर्धारित समय-सीमा के भीतर तय स्थान पर अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच के बाद वैध उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी और इसके पश्चात प्रत्याशियों को नाम वापस लेने का अवसर दिया जाएगा।
अधिसूचना में मतदान की तिथि और समय, मतों की गणना की तिथि और समय के साथ-साथ मतगणना स्थल का भी उल्लेख किया गया है। प्रशासन का कहना है कि मतदान और मतगणना की पूरी प्रक्रिया निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराई जाएगी, जिसके लिए जरूरी सभी तैयारियां की जा रही हैं।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) ने बताया कि निर्वाचन कार्यक्रम से संबंधित प्रपत्र-5 की सूचना राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव को भेज दी गई है। साथ ही प्रपत्र-5 का प्रकाशन जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) कार्यालय के अलावा चक्रधरपुर और चाईबासा दोनों नगरपालिकाओं में किया गया है, जो आगामी सात दिनों तक आम जनता के अवलोकन के लिए उपलब्ध रहेगा।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक
