कटिहार, 28 जनवरी (हि.स.)। नीति आयोग नई दिल्ली के आकांक्षी जिला व प्रखंड अन्तर्गत बुधवार को विकास भवन में सम्पूर्णता अभियान-2.0 का शुभारंभ कार्यक्रम पूर्व उप मुख्यमंत्री सह सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद एवं जिलाधिकारी द्वारा किया गया।
जिला योजना पदाधिकारी ने बताया कि नीति आयोग द्वारा आकांक्षी जिला व प्रखंड अन्तर्गत स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा तथा कृषि प्रक्षेत्र अन्तर्गत क्रमशः 05 एवं 06 सूचकांकों में शत्-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने हेतु सम्पूर्णता अभियान-2.0 का प्रारंभ 28 जनवरी, 2026 से किया गया है। जिसकी अवधि 28 जनवरी से 14 अप्रैल तक निर्धारित है।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए निर्देश दिया कि नीति आयोग द्वारा दिये गये सभी सूचकांकों में लक्ष्य निर्धारित करते हुए निर्धारित समयावधि तक शत्-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति करना सुनिश्चित करेंग ताकि जिले का समग्र विकास हो सके।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह
