मीरजापुर, 28 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद मीरजापुर की संतनगर पुलिस ने बुधवार को एक गो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। एक अपराधी भागने में सफल रहा। पिकअप वाहन को कब्जे में लेकर पांच गोवंशों को मुक्त कराया।
संतनगर थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि एक सूचना पर ग्राम बनकी तिराहा के पास घेराबंदी कर पिकअप वाहन को रोककर तलाशी ली, जिसमें पांच गोवंशों को मुक्त कराया गया। इस दौरान सोनभद्र जिले के सरईगढ़ निवासी अनिल प्रजापति को गिरफ्तार किया है। उसका एक साथी मौके से भाग निकला।
पुलिस ने गो-तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन (बीआर 45 जीबी 0712) को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के अंतर्गत सीज कर दिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त अनिल का आपराधिक इतिहास लंबा है और उसके विरुद्ध गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट, आयुध अधिनियम समेत गंभीर धाराओं में 12 से अधिक मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। पुलिस फरार आरोपित की तलाश में दबिश दे रही है।—————
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा
