बिष्णुपुर (मणिपुर), 28 जनवरी (हि.स.)। मणिपुर पुलिस ने बिष्णुपुर ज़िले के नामबोल थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान क्वाक्ता खुमान वार्ड नंबर-4 निवासी 54 वर्षीय मोहम्मद बासिर खान के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, मंगलवार को नामबोल क्षेत्र से गिरफ्तार आरोपित के पास से 1.029 किलोग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई। इसके अलावा कार्रवाई के दौरान एक मोबाइल फोन और एक चार पहिया वाहन भी जब्त किया गया।
जब्त वाहन मारुति स्विफ्ट कार है, जिसका पंजीकरण नंबर एमएन-06-एलएक्स-0437 बताया गया है। पुलिस का कहना है कि वाहन का इस्तेमाल मादक पदार्थों की तस्करी में किया जा रहा था।
पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है और मादक पदार्थों के स्रोत तथा इससे जुड़े नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश
