मुरादाबाद, 28 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के एडीएम वित्त एवं राजस्व ने ठाकुरद्वारा के तहसीलदार प्रवीण कुमार के खिलाफ चल रही जांच की रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी है। जांच में पाया गया कि तहसीलदार अक्सर प्राइवेट वाहनों से चेकिंग करने के लिए निकलते थे। डीएम अनुज सिंह का कहना है कि इस मामले में तहसीलदार की रिपोर्ट शासन को कार्यवाही के लिए भेजी जाएगी।
मुरादाबाद जिले में तहसीलदार ठाकुरद्वारा की चेकिंग का वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। आरोप था कि तहसीलदार प्रवीण कुमार भाजपा नेता की स्टीकर लगी गाड़ी में बैठकर अवैध खनन में लिप्त वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं। डीएम ने इसी मामले की जांच के आदेश दिए थे। ————-
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल
