फर्रुखाबाद, 28 जनवरी( हि.स.)। संस्कार भारती की ओर से माघ मेला रामनगरिया (गंगातट) पांचाल घाट के सांस्कृतिक पांडाल में वंदे मातरम नाटक का मंचन किया गया। संगठन के कला साधकों ने ‘राष्ट्र सर्वोपरि’ का संदेश देते हुये भारत माता की आराधना में वन्दे मातरम् की 150वीं वर्ष की यात्रा के अंतर्गत नाटक का मंचन किया।
कलाकारों की राष्ट्रीय भावनाओं के गीत के साथ हम करें राष्ट्र का आराधन, तुम करो राष्ट्र का आराधन की प्रस्तुति ने सभी श्रोताओं/ दर्शकों को राष्ट्र भक्ति से सराबोर कर दिया। इस नाटक में आजादी की लड़ाई में वंदे मातरम के महत्व काे भी रेखांकित किया। नाटक के मुख्य पात्र नवीन मिश्रा (नब्बूभैया), राजा महेन्द्र सिंह , अरविन्द दीक्षित, (नाट्य विधा प्रमुख) कल्याणी रानी , राना हिजाब, आनन्दमठ के महन्त – सुरेन्द्र पाण्डेय प्रान्तीय महामन्त्री कानपुर प्रान्त आदि ने नाटक के मंचन में सहयोग दिया। —————
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar
