बीजापुर, 28 जनवरी (हि.स.)। जिले में 36 वें यातायात जागरूकता माह के अंतर्गत जिला पुलिस बल, बीजापुर द्वारा मिनी स्टेडियम, बीजापुर में आज बुधवार काे महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में मुख्यधारा में लौट चुकी पुनर्वासित युवतियों ने मैच में जीत दर्ज की। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना, महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करना तथा मुख्यधारा में लौट चुकी पुनर्वासित युवतियों को सकारात्मक मंच प्रदान करना रहा। कार्यक्रम ने समाज में यह संदेश दिया कि अवसर और मार्गदर्शन मिलने पर हर युवा आत्मनिर्भर बनकर नई पहचान स्थापित कर सकता है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री महेश गागड़ा रहे, जबकि अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष बीजापुर घासीराम नाग ने की। विशिष्ट अतिथियों के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमन झा, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) जागेश्वर कौशल, उप पुलिस अधीक्षक सुदीप सरकार, उप पुलिस अधीक्षक एवं यातायात नोडल अधिकारी विनीत कुमार साहू, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष माया झाड़ी, जिला महामंत्री पुष्पा सिन्हा, नगर पालिका उपाध्यक्ष भुवन सिंह चौहान तथा महिला पत्रकार पुष्पा रोकड़े उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पत्रकारगण, पुलिस व यातायात बल के अधिकारी-कर्मचारी तथा आम नागरिकों की सहभागिता रही। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया गया। वंदे मातरम गीत की वर्षगांठ के अवसर पर सामूहिक वंदे मातरम गायन हुआ । इसके पश्चात अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं बैज लगाकर स्वागत किया गया। स्कूली छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे
