रामगढ़, 28 जनवरी (हि.स.)। रामगढ़ जिले के चुटूपालू घाटी क्षेत्र में यातायात सुरक्षा को सुदृढ़ करने और वाहनों की गति नियंत्रण के लिए बेहतरीन व्यवस्था लागू होगी। इसी उद्देश्य से बुधवार को हजारीबाग टोलवे प्राइवेट लिमिटेड की ओर से 20 बैरिकेड्स रामगढ़ जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया गया। औपचारिक रूप से ट्रैफिक इंस्पेक्टर गजेंद्र कुमार पांडेय की ओर से बैरिकेट्स प्राप्त किया गया। इस मौके पर प्रोजेक्ट हेड चेतन मलबारी, प्लाजा मैनेजर राजेश वर्मा, आईटी मैनेजर राहुल कुमार, प्लाजा मैनेजर कुमार रंजीत कुमार, सेफ्टी ऑफिसर अभय तिवारी तथा संतोष गुप्ता उपस्थित रहे।
हजारीबाग टोलवे प्राइवेट लिमिटेड की ओर से यह पहल सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए की गई है। ताकि चुटूपालू घाटी जैसे संवेदनशील क्षेत्र में दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। साथ ही यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश
