
अजमेर, 28 जनवरी(हि.स.)। अजमेर रेलवे अस्पताल में वर्षों से लंबित आग से बचाव के लिए फायर पंप हाउस की स्थापना की गई है। इसका शुभारम्भ मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा तथा उत्तर पश्चिम रेलवे की महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती रिंकल भूतड़ा द्वारा सोमवार को किया गया।
अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजीत सिंह ने जानकारी दी की एक शताब्दी से भी ज्यादा समय पूर्व निर्मित अजमेर रेलवे अस्पताल भवन में वर्तमान आवश्यकता के अनुसार आधुनिक अग्नि रक्षक फायर पंप हाउस का निर्माण एक चुनौती पूर्ण कार्य था। रेलवे चिकित्सा विभाग द्वारा रेलवे के अन्य विभागों से समन्वय तथा सहयोग से यह चुनौती पूर्ण कार्य संपन्न हुआ। तथा अजमेर नगर निगम के फायर सेफ्टी विभाग द्वारा निरीक्षण करने पर नवनिर्मित फायर पंप हाउस केंद्र को सभी कोटियों पर सक्षम पाया गया तथा अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त हाल ही में रेलवे अस्पताल की लेबोरेटरी को नेशनल एक्रीडिटेशन बोर्ड आफ टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन लैबोरेट्रीज द्वारा एंट्री लेवल एनएबीएल प्रमाण पत्र भी प्राप्त हुआ है।
मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा द्वारा लैबोरेट्री का निरीक्षण कर प्रमाण पत्र का अनावरण किया गया । इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक विकास बूरा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर पी चौधरी, इंजीनियरिंग तथा रेलवे के अन्य विभाग के अधिकारीगण, मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी तथा महिला कल्याण संगठन के सदस्य मौजूद थे। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा अस्पताल की उपलब्धियां पर प्रसन्नता व्यक्त की गई तथा चिकित्सा अधिकारियों को रेलवे लाभार्थियों के लिए आधुनिकतम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष
