नई दिल्ली, 28 जनवरी (हि.स.)। घरेलू सर्राफा बाजार में हाजिर चांदी आज एक बार फिर जबरदस्त तेजी दिखाते हुए मजबूती के नए शिखर पर पहुंच गया है। आज की तेजी के कारण ये चमकीली धातु चेन्नई में चार लाख रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है। देश के अलग-अलग हिस्सों में चांदी आज 19,900 रुपये प्रति किलोग्राम से लेकर 24,900 रुपये प्रति किलोग्राम तक महंगी हो गई है। भाव में आई इस तेजी के कारण देश के अलग-अलग सर्राफा बाजारों में आज चांदी 3,79,800 रुपये प्रति किलोग्राम से लेकर 4 लाख रुपये प्रति किलोग्राम तक के भाव पर बिक रही है।
दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी आज 19,900 रुपये प्रति किलोग्राम उछल गई, जिसके कारण ये चमकीली धातु आज 3,80,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है। इसी तरह मुंबई, अहमदाबाद और कोलकाता में चांदी 3,79,800 रुपये के भाव पर कारोबार कर रही है। जबकि जयपुर, सूरत और पुणे में चांदी 3,80,100 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बनी हुई है।
बेंगलुरु में चांदी 3,80,300 रुपये के स्तर पर और पटना तथा भुवनेश्वर में 3,79,900 प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है। इसके अलावा हैदराबाद में चांदी 24,800 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी के साथ 3,99,900 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बिक रही है। देश में चांदी की सबसे अधिक कीमत आज भी चेन्नई में है, जहां ये चमकीली धातु आज 24,900 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी होकर 4 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है।
जानकारों का कहना है कि वैश्विक स्तर पर मची हलचल सोना और चांदी की कीमत को सपोर्ट कर रही हैं। किसी भी जोखिम से बचने के लिए निवेशक सेफ इनवेस्टमेंट इंस्ट्रूमेंट की ओर रुख कर रहे हैं। सबसे बड़ी बात अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बने जियो पॉलिटिकल टेंशन की है। इस टेंशन के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी लगातार नई छलांग लगे रहे हैं। खासकर, चांदी को लेकर अंतरराष्ट्रीय बाजार से लेकर घरेलू सर्राफा बाजार तक पॉजिटिव नोट्स बना हुआ है। चांदी की इंडस्ट्रियल डिमांड ने भी इसकी कीमत में आग लगाने का काम किया है।
———-
हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक
