कोलकाता, 28 जनवरी (हि. स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को महान स्वतंत्रता सेनानी ‘पंजाब केसरी’ लाला लाजपत राय की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से लाला लाजपत राय के साहस, बलिदान और राष्ट्रभक्ति को स्मरण किया।
अपने संदेश में ममता बनर्जी ने कहा कि लाला लाजपत राय ने औपनिवेशिक शासन की लाठियों का सामना किया और अंततः प्राणों की आहुति दे दी, लेकिन अन्याय के सामने कभी सिर नहीं झुकाया। उन्होंने लाला लाजपत राय को देश की आज़ादी के संघर्ष का प्रतीक बताते हुए कहा कि उनका त्याग और संघर्ष आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरणा देता रहेगा।
मुख्यमंत्री ने अपने पोस्ट के माध्यम से देशवासियों से लाला लाजपत राय के आदर्शों और मूल्यों को आत्मसात करने का भी आह्वान किया।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय
