बिहारशरीफ,28 जनवरी (हि.स.)।
बिहार में नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ीमिसियां गांव के पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की सुबह सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
मृतकों की पहचान पटना जिला के घोसवरी थाना क्षेत्र के झुनकी गांव निवासी अशोक राम के 23 वर्षीय पुत्र मन्नु कुमार और नवीन चौहान के 20 वर्षीय पुष्पंजय कुमार के रूप में की गई है। जख्मी युवक सरमेरा थाना क्षेत्र के बड़ी मलावां गांव निवासी श्रवण और धीरज कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। जहां से धीरज की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
प्रारंभिक जांच में पुलिस ने बताया कि चारों युवक एक ही बाइक पर सवार थे उसी दौरान पिकअप से टकराने से यह हादसा हुआ है। वहीं परिजनों ने बताया कि पुष्पंजय और मन्नू बाइक पर सवार थे। जबकि, धीरज और श्रवण सड़क किनारे खड़े होकर बाइक सवारों से बात कर रहे थे। उसी दौरान अज्ञात वाहन चारों को कुचलते फरार हो गया।सर मेरा थानाध्यक्ष साकेंद्र कुमार बिंद ने बताया कि सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। एक बाइक पर सवार हो चारो युवक घोसवरी की ओर जा रहे थे। उसी दौरान पिकअप की टक्कर से हादसा हुआ। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे
