हाथरस, 28 जनवरी (हि.स.)। आधार कार्ड के लिए खंड विकास कार्यालय सादाबाद पर भटक रही जनता को देखते हुए खंड विकास अधिकारी सुरेश कुमार ने बुधवार काे जानकारी दी है कि सादाबाद में आधार कार्ड बनाने के लिए कैंप खंड विकास कार्यालय के बजाय सीधे डाकघर परिसर में लगाया गया है। जनपद स्तर से पहले खंड विकास कार्यालय में कैंप लगाने के निर्देश जारी किए गए थे, लेकिन डाकघर कर्मचारियों ने इसे अपने परिसर में ही आयोजित किया है। खंड विकास अधिकारी ने क्षेत्र की जनता से सीधे डाकघर पहुंचकर इस सुविधा का लाभ उठाने की अपील की है।
यह कैंप जवाहर बाजार के अंतिम सिरे पर स्थित डाकघर में संचालित हो रहा है। यहां प्रशिक्षित कर्मचारी नए आधार कार्ड बनाने, नाम में सुधार, जन्मतिथि, पता और मोबाइल नंबर अपडेट करने जैसी सभी आवश्यक सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। सुरेश कुमार ने क्षेत्र की समस्त जनता से अनुरोध किया है कि जिन लोगों का आधार कार्ड अभी तक नहीं बना है या जिनके आधार में कोई त्रुटि है, वे सीधे डाकघर पहुंचकर 29 जनवरी तक इस कैंप का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब लोगों को खंड विकास कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि सभी आधार संबंधी सेवाएं डाकघर में ही उपलब्ध हैं।
खंड विकास अधिकारी ने आधार कार्ड के महत्व पर भी जोर दिया। उन्होंने बताया कि आधार कार्ड आज सरकारी योजनाओं, पेंशन, राशन, छात्रवृत्ति, बैंक खाता खोलने और अन्य महत्वपूर्ण कार्यों के लिए एक अनिवार्य दस्तावेज बन चुका है। इसलिए, जिन नागरिकों का आधार नहीं बना है, उन्हें जल्द से जल्द डाकघर पहुंचकर अपना आधार कार्ड बनवाना चाहिए ताकि वे भविष्य में किसी भी योजना या सुविधा से वंचित न रहें। डाकघर में लगाए गए इस कैंप से क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी और उन्हें आधार संबंधी कार्यों के लिए बार-बार भटकना नहीं पड़ेगा। क्षेत्रवासियों से आग्रह है कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर पहुंचकर आने आधार संबंधी कार्य पूरा कर लें।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना
