कोलकाता, 28 जनवरी (हि.स.)।कोलकाता मेट्रो बुधवार को एक बार फिर तकनीकी खामी के कारण बाधित हुई। मंगलवार सुबह ब्लू लाइन पर सिग्नलिंग सिस्टम में गड़बड़ी के चलते मेट्रो सेवाएं प्रभावित रहीं। दक्षिणेश्वर स्टेशन के पास सिग्नलिंग में तकनीकी समस्या सामने आने के बाद एहतियातन दक्षिणेश्वर से मेट्रो सेवाएं अस्थायी रूप से रोक दी गईं, जिससे सुबह-सुबह मेट्रो के नियमित यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
मेट्रो सूत्रों के अनुसार, सिग्नलिंग समस्या के कारण अप और डाउन—दोनों दिशाओं में दक्षिणेश्वर स्टेशन से मेट्रो का संचालन संभव नहीं हो पाया। हालांकि, आंशिक तौर पर सेवाएं चालू रखी गईं और शहीद खुदीराम से बरानगर स्टेशन के बीच अप और डाउन दोनों लाइनों में मेट्रो चलती रही।
कोलकाता मेट्रो प्रशासन ने बताया कि सुबह की सेवाओं के दौरान दक्षिणेश्वर स्टेशन पर लोकल सिग्नलिंग सिस्टम में गड़बड़ी की सूचना मिली थी। इसके बाद इंजीनियरों की टीम मौके पर पहुंची और समस्या को दूर करने का काम शुरू किया गया।
मेट्रो अधिकारियों के अनुसार, तकनीकी खामी को ठीक कर लिया गया और सुबह 8:46 बजे से ब्लू लाइन के पूरे हिस्से में सामान्य मेट्रो सेवाएं बहाल कर दी गईं। प्रशासन ने यात्रियों से असुविधा के लिए खेद जताया।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय
