जयपुर, 28 जनवरी (हि.स.)। बारिश-ओलावृष्टि के बाद प्रदेश के पारे में गिरावट दर्ज की गई। आगामी समय में पारे में और गिरावट आने की संभावना है। बुधवार को शेखावाटी के साथ पश्चिम राजस्थान के कई शहरों में घना कोहरा देखने को मिला। गुरुवार व शुक्रवार को प्रदेश में घना कोहरा छाने की संभावना है। इसके बाद एक नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से दो दिन बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार 2.4 डिग्री के साथ पाली की रात सबसे सर्द रही। इसके अलावा 29.6 डिग्री के साथ बाड़मेर का दिन और 14.1 डिग्री के साथ करौली की रात सबसे गर्म रही। प्रदेश के शहरों के पारे में 2 से 6 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। बीकानेर के साथ जयपुर, श्रीगंगानगर, नागौर में सुबह घना कोहरा रहा। यहां कई इलाकों में विजिबिलिटी 30 मीटर से भी कम रही।
मौसम विशेषज्ञों ने राज्य में 31 जनवरी से एक और नया वेदर सिस्टम एक्टिव होने और उससे आंधी, बारिश का दौर शुरू होने की संभावना जताई है। मंगलवार को पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर वज्रपात, मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सर्वाधिक बारिश मनोहर थाना (झालावाड़) में 26.0 मिमी दर्ज की गई। राज्य में कहीं-कहीं पर मध्यम से घना कोहरा भी दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 29-30 जनवरी को कहीं-कहीं घना कोहरा भी सुबह के समय दर्ज होने की संभावना है। एक और नया पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 31 जनवरी व 1 फरवरी को पुन: राज्य के उत्तरी व पूर्वी भागों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।
जयपुर के रात के पारे में गिरावट दर्ज की गई। जयपुर के अधिकतम तापमान में 0.1 डिग्री बढ़ोतरी और रात के पारे में 1.3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। आगामी दो दिन जयपुर में सर्दी में इजाफा होने के साथ घना कोहरा देखने को मिल सकता है। इसके बाद शनिवार को पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से मौसम बदला नजर आए और रविवार को बारिश की संभावना है। जयपुर का अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री दर्ज किया गया।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश
