कोलकाता, 28 जनवरी (हि. स.)। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के अचानक निधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गहरा शोक व्यक्त किया। बुधवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट “एक्स” पर साझा किए गए संदेश में ममता बनर्जी ने अजीत पवार और उनके सह-यात्रियों की बारामती में हुए विमान दुर्घटना में मौत पाली पर गहरी संवेदना व्यक्त की।
अपने संदेश में ममता बनर्जी ने लिखा कि आज सुबह बारामती में भयानक विमान हादसे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और उनके सह-यात्रियों के निधन की खबर से मैं गहरे सदमे में हूं। इस दुखद घटना से मुझे अत्यंत शोक और क्षति का अनुभव हो रहा है।
उन्होंने अजीत पवार के परिवार, उनके चाचा व वरिष्ठ नेता शरद पवार, साथ ही उनके मित्रों और अनुयायियों को भी संवेदना संदेश देते हुए कहा कि मैं अजीत पवार के परिवार सहित उनके चाचा शरद पवार जी, उनके सभी मित्रों और अनुयायियों के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट करती हूं।
ममता बनर्जी ने इसके साथ ही दुर्घटना की उचित जांच की आवश्यकता पर ज़ोर देते हुए कहा कि इस घटना के कारणों की “सही और पारदर्शी” जांच होनी चाहिए।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय
