देहरादून, 28 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड में धामी सरकार की ओर से चलाए जा रहे जन-जन की सरकार जन-जन के द्वार कार्यक्रम के तहत अब तक 484 विशेष कैम्पों का आयोजन किया गया है, जिनसे कुल 3,89,868 नागरिकों को सेवाओं का प्रत्यक्ष लाभ मिला।
बुधवार को आयोजित कुल 10 कैम्पों में 12,510 लोगों ने भाग लिया। सूचना विभाग की ओर से जारी बयान में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति तक पहुंचाना है। ये कैम्प शासन और जनता के बीच सेतु का कार्य कर रहे हैं और त्वरित, पारदर्शी और प्रभावी सेवा वितरण सुनिश्चित कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे इसी प्रतिबद्धता के साथ अधिक से अधिक लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि ये प्रयास राज्य के समग्र विकास में मील का पत्थर साबित होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार पांडेय
