देहरादून, 28 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकाें में मंगलवार से जारी बारिश और बर्फबारी से कई क्षेत्राें में जन-जीवन पर प्रभाव पड़ा है। इस समय पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में हैं और सड़क, बिजली, पेजयल समेत अन्य व्यवस्थाएं प्रभावित हुई हैं। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सभी जिलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा आज प्रदेश के कक्षा 1 से 12 तक सभी सरकारी व गैर-सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।
रुद्रप्रयाग जिले के ऊॅचाई वाले क्षेत्रों चोपता तुंगनाथ, चिरबटिया मयाली, घिमतोली खडपतिया व अन्य क्षेत्र अधिक प्रभावित हुए हैं। घनसाली से जखोली तक विद्युत आपूर्ति बाघित होने के साथ ही पेयजल लाइन भी प्रभावित हुई हैं। बर्फबारी से कुण्ड चोपता मोटर मार्ग अवरूद्ध है। जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश जारी है।
उत्तरकाशी जनपद में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सुखी टॉप से बंद है। यहां अत्यधिक बारिश के साथ हर्षिल, धराली, भैरवघाटी, गंगोत्री शीतकालीन वास मुखवा समेत अन्य क्षेत्रों में भारी हिमपात हुआ है। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बर्फबारी से राना चट्टी से जानकी चट्टी और राड़ी टॉप तक बंद है।
बंद मार्गों को खोलने की कवायद में लगा प्रशासन
बागेश्वर जिले में मंगलवार देर शाम से निचले इलाकों में बारिश और उच्च हिमालय क्षेत्रों में बर्फबारी जारी है। संभावित बर्फबारी को देखते हुए जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए बंद सड़कों को खोलने के लिए लोडर मशीनों की व्यवस्था की है। जिला आपदा अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसे देखते हुए विशेष सर्तकता बरती जा रही है। प्रदेश के सभी जिलों में बारिश और हिमपात को देखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जिलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सचिव विनोद सुमन ने बताया कि सभी जिलों में आवश्यक सुविधाएं जुटाई गई है और ठंड से बचने के सभी प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि बर्फबारी से बंद सड़कों को खोलने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सभी जिलों की लगातार निगरानी कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ विनोद पोखरियाल
