कुपवाड़ा, 28 जनवरी (हि.स.)। बुधवार को सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास एक वन क्षेत्र में आतंकवादियों द्वारा छिपाए गए हथियार और गोला-बारूद बरामद किए।
अधिकारियों ने बताया कि कर्नाह तहसील के रति तारी वन क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान चार पिस्तौल, सात मैगज़ीन, तीन एके मैगज़ीन और 308 एके-47 राउंड बरामद किए गए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह
